CUET UG Result 2025 Update: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रैजुएट (UG) 2025 परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों के रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट है। इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 तक कई निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। परीक्षा में देशभर से करीब 13.4 लाख से ज्यादा छात्रों के शामिल होने की खबर है। और इन सभी के परिणाम जारी होने का ऐलान हो चुका है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे देश की केंद्रीय और राज्य के यूनिवर्सिटी के अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के ऑफिसियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर घोषित हो चुका है। रिजल्ट का लिंक एक्टिव होते ही उम्मीदवार अपनी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। अगर आप भी परीक्षा दिए हुए हैं तो CUET UG रिजल्ट जारी होने की अपडेट, चेक करने का तरीका व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में देख सकते हैं।
CUET UG Result 2025 Latest Update
सीयूईटी यूजी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का खत्म हो चुका है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, CUET UG Result 2025 का लिंक 4 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव है। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक व डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना है। और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करते हुए अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जो छात्र पास होंगे उन्हें यूनिवर्सिटीज की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। इस साल 2025 में ज्यादातर यूनिवर्सिटीज में एडमिशन CUET UG 2025 स्कोरकार्ड के आधार पर मिलेगा।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट में इन छात्रों ने किया कमाल
एक अभ्यर्थी ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 में 5 में से 4 विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर लाकर कमाल कर दिया है। 17 कैंडिडेट्स को 3 विषयों में 100 परसेंटाइल मिले, 150 कैंडिड्टेस को 2 विषयों में 100 परसेंटाइल और 2,679 कैंडिडेट्स ने 1 विषय में 100 परसेंटाइल स्कोर लाकर कमाल किये हैं। इस बार सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट ) से DU, JNU, BHU, Jamia, AMU, AU जैसे कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश के 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के UG कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-
- CUET UG Result 2025 Kab Aayega: Date, डाउनलोड प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारी
- PTET Result Date Kya Hai 2025: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट इस डेट को जारी होगा, ऐसे कर सकेंगे चेक
- Free Computer Training Plan 2025: इस योजना के जरिए फ्री में करें CCC, O-level कंप्यूटर कोर्स, आवेदन शुरू
पिछले साल कब जारी हुए थे CUET UG Result?
पिछले तीन सालों में सीयूईटी यूजी परीक्षा कब- कब हुई और उसके रिजल्ट कब-कब जारी किए गए थे, नीचे तालिका में देख सकते हैं:
परीक्षा तिथियां | रिजल्ट जारी होने की तिथियां |
15 से 24 मई 2024 | 28 जुलाई 2024 |
21 मई से 2 जून 2023 | 15 जुलाई 2023 |
15 जुलाई से 30 अगस्त 2022 | 15 सितंबर 2022 |
उपरोक्त तालिका में आमतौर पर रिजल्ट जुलाई में ही जारी किए गए हैं। ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस बार रिजल्ट 4 जुलाई को जारी हो रहा है।
CUET UG Result 2025: ऑनलाइन कैसे चेक करें?
CUET UG Result 2025 ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है, रिजल्ट जारी होते ही इसे चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है:
- आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
- होम पेज पर “CUET UG Result 2025” का लिंक एक्टिव मिलेगा।
- उस पर क्लिक कर देना है।
- फिर एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना है।
- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अपने रिजल्ट को ध्यानपूर्वक चेक करें और आगे के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
CUET UG Result 2025 Link
CUET UG Result 2025: रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया
सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद आपका अगला कदम क्या होना चाहिए यह आपको भली- भांति ज्ञात होना जरूरी है। रिजल्ट जारी होने के बाद सभी यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी CUET UG Score के आधार पर ही अपनी मेरिट लिस्ट और एयर कट ऑफ अंक तैयार करेगी। आपको इसके बाद ही अपने एडमिशन पोर्टल पर जाकर अपनी पसंद के कॉलेज का चयन करना होगा।
CUET UG Result 2025 Update: कैसे मिलेगा एडमिशन?
सीयूईटी परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार पूरे देश में यूजी कोर्स की खाली सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कई अन्य सरकारी संस्थाओं की अंडर ग्रेजुएशन (UG) पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाएगा। इसके अलावा आप CUET UG के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में भी एडमिशन ले सकेंगे। लेकिन एडमिशन रैंक एवं सीटों की संख्या के आधार पर ही दिया जाएगा। रिजल्ट की नवीनतम अपडेट एवं एडमिशन से जुड़ी अपडेट के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं।