---Advertisement---

DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली सरकार में 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट के लिए आई भर्ती

By: Monika

On: July 8, 2025

Follow Us:

DSSSB Vacancy 2025

DSSSB Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से दिल्ली सरकार में विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में शिक्षण (Teaching) और गैर शिक्षण पदों के लिए निकाली गई है। DSSSB की ओर से कुल 2119 पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई से शुरू हो चुके हैं।

इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य युवाओं को रिक्त पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह देता हूं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने की सोच रहे हैं तो रिक्तियों का विवरण, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया की पूरी डिटेल्स इस लेख में नीचे देख सकतें हैं।

DSSSB Vacancy 2025: मुख्य जानकारी

संगठनदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
अधिसूचना जारी4 जुलाई 2025
पदों की संख्याकुल 2119
आवेदन शुरू होने की तारीख8 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तारीख 7 अगस्त 2025
पदों का नामजेल वार्डर, PGT, TGT, टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट आदि
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dsssb.delhi.gov.in/, https://dsssbonline.nic.in/

DSSSB Vacancy Details 2025

DSSSB Bharti 2025: बता दें DSSSB (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) दिल्ली सरकार के अधीन समूह B और समूह C श्रेणियों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है। 2025 की भर्ती के तहत बोर्ड ने कुल 2119 रिक्तियों की घोषणा की है, इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), वॉर्डर, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और अन्य तकनीकी व गैर तकनीकी पद शामिल हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो दिल्ली सरकार में स्थाई नौकरी की तलाश में हैं।

इसे भी पढ़ें- What Is APPAR ID For Students: अपार आईडी के फायदे और Registration प्रक्रिया

DSSSB Vacancy 2025: पात्रता मानदंड

  1. शैक्षिक योग्यता:
  • PGT: मास्टर डिग्री (50% अंकों के साथ) और B.Ed
  • TGT: स्नातक डिग्री, B.ed और CTET पास।
  • Warder/Lab Technician: 12वीं पास या संबंधित डिप्लोमा।
  • Librariyan: लाइब्रेरी साइंस में स्नातक डिग्री और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।
  • Malaria Inspector: कक्षा 10वीं विज्ञान विषय के साथ, सेनेटरी इंस्पेक्टर या मलेरिया इंस्पेक्टर डिप्लोमा+ 3 साल का अनुभव।

2. आयु सीमा:

  • सामान्यतः गैर शिक्षण पद के लिए 18 से 27 वर्ष और शिक्षण पद के लिए 30 से 36 वर्ष उम्र होनी चाहिए।
  • आयु में छूट: SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल, PwBD को 10 साल और भूतपूर्व सैनिकों के लिए अतिरिक्त छूट।

3. राष्ट्रीयता: केवल भारतीय नागरिक के लिए

DSSSB Vacancy 2025 की चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया पद अनुसार अलग-अलग होगी। पहले लिखित परीक्षा जो वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) के 200 या 300 अंक की होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) माध्यम से होगी। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। कुछ पदों के लिए टाइपिंग/ शॉर्ट हैंड टेस्ट होगा एवं अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन होगा। कुछ पदों (जैसे जेल वार्डर) के लिए अंत में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।

DSSSB Exam Date 2025

भर्ती बोर्ड की ओर से TGT की परीक्षाएं जून- जुलाई 2025 में होनी प्रस्तावित है। जबकि PGT की परीक्षा 7 जुलाई से 4 अगस्त 2025 बताई गई है। अन्य पदों के लिए परीक्षा तिथि जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर घोषित होगी।

इसे भी पढ़ेंPM Kisan 20 Installment Date: पीएम किसान की 20वीं किस्त इस तारीख को होगी जारी

DSSSB Vacancy 2025 Online Apply: आवेदन प्रक्रिया

DSSSB भर्ती 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • वेबसाइट पर जाएं: dsssb.delhi.gov.in या dsssbonline.nic.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन: “New Registration” पर क्लिक करें और व्यक्तिगत मांगे गए विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • लॉगिन: रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से पुनः लॉगिन करें।
  • आवेदन फार्म: शैक्षिक व्यक्तिगत और अन्य महत्वपूर्ण विवरण भरें।
  • दस्तावेज अपलोड: आवेदन फॉर्म भरते समय फोटो, हस्ताक्षर और अन्य मांगी गए जरूरी प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार ₹100 और अन्य कैटिगरी के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
  • फॉर्म सबमिट करें: अंत में आवेदन किए हुए फॉर्म की समीक्षा करें और फाइनल सबमिट कर प्रिंटआउट लें।
Online Apply Linkhttps://dsssbonline.nic.in/
DSSSB Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/

DSSSB Vacancy 2025: वेतन और लाभ

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से निकाली गई इस भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और लाभ मिलेंगे-

  • PGT: ₹45,600- 1,51,100 (लेवल 8)
  • TGT: ₹44,900 – 1,42,400 (लेवल 7)
  • जेल वार्डर/ लैब टेक्नीशियन/ फार्मासिस्ट: ₹29,200 – ₹92,300 (लेवल 5)
  • LDC/स्टेनोग्राफर: ₹19,900 – 81,100 रुपए (लेवल 2-4)

अन्य लाभ: मकान किराया भत्ता (HRA), महंगाई भत्ता (DA), चिकित्सा सुविधा, पेंशन और अन्य सरकारी भत्ते।

Monika, B.A. स्नातक हैं और शिक्षा व नौकरी से जुड़ी जानकारी पर लेखन करती हैं। ये छात्रों और युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से सरल और उपयोगी सामग्री साझा करती हैं।इन्हें सरकारी भर्तियों, परीक्षा परिणामों, प्रवेश प्रक्रियाओं और करियर मार्गदर्शन जैसे विषयों पर लिखने का विशेष अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

RRC Apprentice Bharti 2025: रेलवे में 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

SBI PO Result 2025 Update: एसबीआई PO प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है, देखें अपडेट

CTET Exam Notification 2025: सीटेट का नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा, देखें योग्यता रजिस्ट्रेशन समेत जानकारी

LIC Recruitment 2025: 841 पदों पर भर्ती, AAO और AE के लिए आवेदन शुरू

Leave a Comment