JNVST Class 6th Online Application Last Date 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 प्रवेश परीक्षा (JNVST Class 6th) 2025- 26 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब 13 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। अब जो भी छात्र शैक्षणिक सत्र 2026- 27 के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे अंतिम तिथि तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें। जवाहर नवोदय विद्यालय आवेदन फार्म की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
जेएनवीएसटी क्लास 6 में अपने बच्चे का एडमिशन दिलाने की चाह रखने वाले माता-पिता और अभिभावक को सलाह है कि अगर आपने अभी तक आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं किया है तो तुरंत आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर जाकर निर्धारित समय तक आवेदन पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र आवेदन कर चुके हैं, वो अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म की डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं। यदि अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो इस लेख में बताए गए तरीके से निकाल सकते हैं।
JNVST Class 6th आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNVS) की ओर से कक्षा 6 के एडमिशन हेतु शैक्षणिक सत्र 2026- 27 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 13 अगस्त 2025 रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित है। जो छात्र अभी तक अपना आवेदन करने से चुके हैं वे निर्धारित तिथि समय तक ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं। वहीं, जो छात्र अपना आवेदन कर चुके हैं, वो अपने भरे हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- CBSE 10th Supplementary Result Kab Aayega 2025: जल्द आयेगा CBSE 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट, देखें अपडेट
JNVST Class 6th रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकालें?
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के एडमिशन हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2025-26 के लिए जो छात्र अपना आवेदन कर चुके हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित चाहिए। क्योंकि रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ही आप JNVST कक्षा 6 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे। यदि अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं, या कहीं खो गया है तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते हैं:
- रजिस्ट्रेशन नंबर देखने के लिए cbseitms.rcil.gov.in वेबसाइट खोलें।
- होम पेज पर उपलब्ध “Click Here to Find Your Registration No.” पर क्लिक करें।
- उसके बाद कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और कोड दर्ज कर ‘Search Registration No.’ पर क्लिक करें।
- बस इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
एडमिट कार्ड कब आएगा?
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से जेएनवीएसटी क्लास 6th के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है। आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर नवीनतम अपडेट चेक करते रहें जल्द ही परीक्षा तिथि की जाएगी। आमतौर पर, नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 से 15 दिन पूर्व जारी कर दिया जाता है। नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड पर छात्र अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा तिथि एवं समय समेत पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
इसे भी पढ़ें- UP Board Compartment Result 2025: कब आएगा रिजल्ट?, देखें अपडेट, यहां से करें चेक
नवोदय विद्यालय में छात्र के लिए क्या सुविधाएं होती है?
सभी जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार के अधीन होते हैं। भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के अंतर्गत नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा संचालित होते हैं। जिन छात्रों का एडमिशन नवोदय विद्यालय में हो जाता है, ऐसे छात्रों को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं समिति की ओर से दी जाती हैं। इसमें छात्र को रहने, खाने, पढ़ने के अलावा यूनिफॉर्म, किताबें, कॉपी, तकनीकी शिक्षा और कंप्यूटर शिक्षा जैसी सुविधाएं नि:शुल्क दी जाती है।