MP NEET UG 2nd Round Seat Allotment Result 2025 22 सितम्बर 2025 को जारी किया जा चुका है। मध्यप्रदेश में MBBS और BDS में दाखिला लेने वाले हजारों छात्रों के लिए बेहद खास है। जिन छात्रों ने राउंड 2 के लिए अपनी चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया पूरी कर ली थी, उनका रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी होते ही काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर अपना सीट एलॉटमेंट रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों को राउंड 2 में सीट अलॉटमेंट हुई है, उन्हें 23 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक आवंटित इंस्टिट्यूट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट करना है। और अपनी सीट अपग्रेड करने का विकल्प भी चयन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको राउंड 2 रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट, चेक करने का तरीका, रिपोर्टिंग की प्रक्रिया और आगे के स्टेप्स के बारे में विस्तार से बताएँगे।
राउंड-1 के बाद राउंड-2 क्यों अहम है?
पहले राउंड का रिजल्ट 19 अगस्त 2025 को जारी किया गया था। उस समय काफी सीटें अलॉट हुईं, लेकिन कई उम्मीदवारों को मनचाहा कॉलेज नहीं मिला और बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गईं। यही वजह है कि राउंड-2 सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण बन जाता है। इस बार राउंड-2 में कुल 1,073 MBBS सीटें उपलब्ध हैं। ये सीटें राउंड-1 में खाली रही सीटों और नवनिर्मित कॉलेजों में जोड़ी गई सीटों का योग हैं। वहीं BDS सीटों की संख्या भी पर्याप्त है, क्योंकि कई प्राइवेट और सरकारी डेंटल कॉलेजों में राउंड-1 के बाद सीटें खाली रह गई हैं।
इसे भी पढ़ें-
- MP Police Constable Bharti 2025: Recruitment for 7500 posts, know application date, eligibility and exam date
- RRB NTPC UG Cut Off Marks 2025: जानिए कितनी जा सकती है कट-ऑफ? रेलवे NTPC UG Category Wise, Zone Wise
- Rajasthan 4th Grade Cut Off 2025: 53,749 पदों के लिए कितनी जा सकती है कट-ऑफ?
राउंड-2 में पात्र उम्मीदवारों की संख्या
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे चरण में उम्मीदवारों की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है। संशोधित मेरिट लिस्ट के अनुसार:
- कुल 14,407 उम्मीदवार राउंड-2 में भाग लेने के लिए पात्र हैं।
- इनमें से 1,482 उम्मीदवारों ने अपग्रेडेशन का विकल्प नहीं चुना है।
- जबकि 2,603 उम्मीदवारों ने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है।
- ध्यान देने वाली बात यह है कि अपग्रेडेशन चुनने वाले उम्मीदवारों की सीटों को इस चरण में “वर्चुअल वैकेंसी” माना जाएगा। यानी अगर उन्हें बेहतर कॉलेज अलॉट होता है तो उनकी पुरानी सीट किसी अन्य उम्मीदवार को अलॉट की जा सकती है।
इससे साफ है कि राउंड 2 में न सिर्फ नई और खाली सीटें उपलब्ध हैं, बल्कि अपग्रेडेशन विकल्प के चलते अन्य छात्रों के लिए भी अच्छी सीटें खुलने की संभावना है।
MP NEET UG 2nd Round Result 2025 कहाँ देखें?
मध्य प्रदेश नीट यूजी की दूसरे राउंड की सीट आवंटन परिणाम जारी होते ही छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक पोर्टल dme.mponline.gov.in पर चेक कर सकते हैं। यही पोर्टल मध्यप्रदेश डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) द्वारा संचालित किया जाता है और काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया यहीं से होती है।
सीट आवंटन परिणाम कैसे चेक करें?
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले DME MP Online पोर्टल पर जाएँ।
- होमपेज पर “NEET UG Counselling 2025” सेक्शन पर क्लिक करें।
- वहां पर “2nd Round Seat Allotment Result 2025” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- NEET रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- आपकी सीट आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट ले लें।
रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2025 के बीच अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। इस दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करना अनिवार्य है। जरूरी दस्तावेज़ों की सूची इस प्रकार है:
- NEET 2025 एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट (मध्यप्रदेश)
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि)
- पासपोर्ट साइज फोटो
अपग्रेडेशन और मॉप-अप राउंड
राउंड 2 में जिन छात्रों को सीट मिलेगी, वे चाहें तो 23 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2025 तक “अपग्रेडेशन” का विकल्प चुन सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर अगले राउंड (मॉप-अप राउंड) में बेहतर कॉलेज उपलब्ध होता है, तो उन्हें अपग्रेड किया जा सकता है। वहीं, जो छात्र सीट से संतुष्ट नहीं हैं, वे 4 अक्टूबर 2025 शाम 5:00 तक एडमिशन सीट कैंसिल भी कर सकते हैं।
छात्रों के लिए खास सुझाव
- रिजल्ट आने के बाद तुरंत चेक करें– आखिरी दिन का इंतज़ार न करें।
- जरूरी दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें– ताकि रिपोर्टिंग के समय कोई परेशानी न हो।
- फीस और कॉलेज नियम समझ लें – हर कॉलेज की रिपोर्टिंग प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है।
- अपग्रेडेशन विकल्प सोच-समझकर चुनें – अगर आप बेहतर कॉलेज की उम्मीद कर रहे हैं तो अपग्रेडेशन को सिलेक्ट करें।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें – किसी भी फेक लिंक या अनऑफिशियल स्रोत से दूर रहें।
Conclusion-
MP NEET UG 2nd Round Seat Allotment Result 2025 हजारों उम्मीदवारों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है। इस राउंड में MBBS और BDS की सीटों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। कुल 14,407 पात्र उम्मीदवारों और 1,073 MBBS सीटों के साथ-साथ खाली BDS सीटों के कारण छात्रों के पास अब भी अच्छा मौका है कि वे अपने सपनों का मेडिकल कॉलेज पा सकें।
अगर आप भी इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो तुरंत dme.mponline.gov.in पर जाकर अपनी स्थिति चेक करें और समय पर रिपोर्टिंग करें। यही कदम आपके मेडिकल करियर की दिशा तय करेगा।







