RRC Apprentice Bharti 2025: खुशखबरी, रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से दक्षिण रेलवे (SR) में 3518 अप्रेंटिस पदों की पूर्ति हेतु भर्ती निकाली गई है। अगर आप 10वीं या 12वीं आईटीआई पास हैं तो आपके लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे की ओर से इस भर्ती के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई है।
अगर आप इस भर्ती के योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि का इंतजार ना करें, तुरंत अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करें। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट sronline.etrpindia.com के माध्यम से लिया जा रहा है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की डिटेल्स में जानकारी इस लेख में प्राप्त कर सकते हैं।
RRC SR Apprentice Bharti 2025: इन ट्रेड्स में होगी भर्ती
रेलवे भर्ती सेल (RRC) की तरफ से दक्षिण रेलवे (SR) अप्रेंटिस भर्ती 2025 के जरिए विभिन्न ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए कुल 3518 रिक्तियों की पूर्ति की जाएगी। इसमें फ्रेशर कैटेगरी जिसमें फिटर, पेंटर, वेल्डर, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन आदि शामिल हैं। वहीं ITI कैटेगरी के अंतर्गत 10वीं, 12वीं पास युवाओं की इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, टर्नर, प्लंबर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, COPA आदि ट्रेड्स में भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हैं, 25 सितंबर 2025 तक किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: UPSSSC PET 2025 Admit Card: यूपी पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से होगा डाउनलोड
आवेदन करने वाले युवाओं की योग्यता
दक्षिण रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यार्थियों/युवाओं के पास निम्नलिखित योग्यता का होना जरूरी है:
- शैक्षिक योग्यता – अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/12वीं या इसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त किया हो। परीक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। साथ ही जिस ट्रेड के लिए आवेदन करना है उसका ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। एवं अधिकतम फ्रेशर कैटेगरी के उम्मीदवारों की 22 वर्ष एवं आईटीआई उम्मीदवारों की 24 वर्ष होनी चाहिए।
- आयु में छूट: SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष एवं PwBD उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आर यू माय क्यूट दी जाएगी।
- राष्ट्रीयता: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भारत के नागरिक होने चाहिए।
नोट: SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए 10वीं कक्षा में 50% अंक की आवश्यकता नहीं है।
RRC Apprentice Bharti 2025 आवेदन शुल्क
Railway SR Apprentice Bharti 2025 में जनरल/ ओबीसी उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क का भुगतान करना है। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क फ्री किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
RRC Apprentice Bharti 2025 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://sr.indianrailways.gov.in/
- वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “ACT Apprentice 2025-26” पर क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन देखें और नया आवेदन करने जा रहे हैं तो REGISTER पर क्लिक करें। (कर चुके हैं तो LOGIN पर क्लिक)
- मांगे गए जरूरी डिटेल्स दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- फिर लॉगिन आईडी पासवर्ड की मदद से आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें, जिसमें सभी मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें।
- आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रखें।
RRC SR Apprentice Bharti 2025 Online Apply | Link |
RRC Official Website | https://sr.indianrailways.gov.in/ |
RRC Apprentice Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया
South Railway अप्रेंटिस भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया में आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इस भर्ती में चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसकी मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के 10वीं- 12वीं या आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा और इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा।
RRC SR Apprentice Stipend:
दक्षिण रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान रेलवे के नियम अनुसार हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें 10वीं पास फ्रेशर्स को 6000 रुपए और 12वीं पास फ्रेशर्स को 7000 रुपए मिलेंगे। ITI पास उम्मीदवारों को भी 7000 रुपए हर महीने स्टाइपेंड के रूप में मिलेगा।