SSC CHSL Exam Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से CHSL (Combined Higher Secondary Level) टियर 1 की परीक्षा का आयोजन 8 से 18 सितंबर 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया है। परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों के पास SSC CHSL Admit Card 2025 का होना जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवार अपने रीजनल एसएससी की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस बार आयोग इस भर्ती परीक्षा के जरिए लोअर डिवीजन क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए समेत केंद्र सरकार के तमाम विभागों में 3131 पदों की पूर्ति करेगा। एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 के लिए लाखों में आवेदन किए गए हैं। जो उम्मीदवार SSC CHSL Tier 1 परीक्षा में पास होगा वो Tier 2 की परीक्षा में शामिल होगा।
SSC CHSL Tier 1 Exam 2025 Date & Time
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2025 का आयोजन पहले 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक निर्धारित किया गया था। लेकिन एसएससी ने इसमें बदलाव करते हुए दोबारा 8 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक निर्धारित किया है। यह परीक्षा राज्य भर में कई निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा तिथि एवं समय की जानकारी एडमिट कार्ड उपलब्ध होने पर पर देख सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- SSC CGL Exam Date 2025 Tier 1: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा डेट – नया अपडेट
SSC CHSL Exam Admit Card 2025 Latest Update
एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CHSL परीक्षा तिथि को लेकर दोबारा अपडेट किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, SSC सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा तिथि 8 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी। यदि परीक्षा तिथि में फिर से कोई बदलाव नहीं हुआ तो SSC CHSL Admit Card परीक्षा तिथि से 2/3 दिन पहले उपलब्ध होगा। उसके बाद सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी परीक्षा तिथि में बदलाव या एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें- IB Security Assistant Vacancy 2025: आईबी ने 10वीं पास के लिए निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
SSC CHSL Exam Admit Card 2025 डाउनलोड प्रक्रिया
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से CHSL Tier 1 Admit Card 2025 जारी होते ही उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड निम्नलिखित आसान प्रक्रिया से डाउनलोड कर सकते हैं:
- सर्वप्रथम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर नीचे आपको Quick Links का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इसके नीचे एडमिट कार्ड का भी ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Login पर क्लिक कर मांगे गए रजिस्ट्रेशन नंबर समेत जानकारी दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करें।
- दी गई सूची में से अपने संबंधित एसएससी क्षेत्र चुने और एडमिट कार्ड के लिए अपना पंजीकरण संख्या/जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकालें।
ऐसी होगी SSC CHSL Tier 1 परीक्षा
SSC CHSL Tier 1 परीक्षा में कुल 10प प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में सामान्य बुद्धिमत्ता, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से सवाल होंगे। प्रश्न पत्र कुल चार भागों में विभाजित होगा, प्रत्येक विषय से 25-25 प्रश्न आएंगे। गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में निर्धारित किए गए कट ऑफ अंक प्राप्त करेगा, वो टियर 2 परीक्षा के लिए क्वालीफाई होगा। इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।